Pankaja Munde On Maratha Reservation: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने आरक्षण को ‘जाति वाला रावण’ करार दिया है। बीड जिले के सावरगांव घाट में दशहरा के मौके पर रैली में जनता को संबोधित करते हुए कजा मुंडे ने कहा कि हम मराठा आरक्षण का समर्थन करते हैं, लेकिन इसे ओबीसी समुदाय (ओबीसी) की थाली से नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ओबीसी समुदाय के लोग पहले से ही ‘भूख से मर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के दिमाग से ‘जातिवाद के दानव’ को पूरी तरह से मिटाने की जरूरत है।

दरअसल महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने दो सितंबर को हैदराबाद गजेटियर को लागू करने के लिए एक शासनादेश (जीआर) जारी किया था। जीआर में कहा गया था कि मराठा समुदाय के पात्र सदस्य कुनबी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे सर्टिफिकेट के मिलने के बाद मराठा ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण का दावा कर सकेंगे।

रैली में पंकजा मुंडे ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा ने जातिगत बंधनों को तोड़ दिया है और लोग मानवीय आधार पर एकजुट हुए हैं। मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सभी को आश्वस्त करती हूं कि प्रभावित किसानों को हर संभव मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि देवी दुर्गा ने रक्तबीज जैसे राक्षसों का वध किया था। उन्होंने कहा कि ‘आज, रक्तबीज जैसे राक्षस लोगों के दिमाग में पैदा जन्म ले रहे हैं। यह राक्षस जातिवाद का है। देवी दुर्गा मुझे इन राक्षसों का अंत करने के लिए शक्ति प्रदान करें।

सत्ता हासिल करने वाले ऐसा चाहते हैं

पंकजा मुंडे ने कहा कि हम किसानों और अन्य लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उनके चचेरे भाई और एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने भी रैली में आरक्षण के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि मराठाओं को आरक्षण दिया गया था, और हम इससे खुश थे। अब ओबीसी के हिस्से से आरक्षण देने की मांग हो रही है। इसके पीछे कुछ ऐसे लोग हैं जो सत्ता हासिल करना चाहते हैं।

जातिवाद के राक्षस को खत्म करें: पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे ने कहा कि रक्तबीज जैसे राक्षस आज जातिवाद के रूप में लोगों के दिमाग में हैं। उन्होंने कहा, ‘मां दुर्गा मुझे इस जातिवाद रूपी रक्तबीज को खत्म करने की शक्ति दें। उन्होंने लोगों से आत्मसम्मान ना छोड़ने और असामाजिक तत्वों का समर्थन ना करने की अपील की। उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने भी रैली में मराठा आरक्षण को ओबीसी कोटे से देने का विरोध किया। उन्होंने कहा, ‘मराठा समुदाय को आरक्षण मिलने से खुशी है, लेकिन किसी का हिस्सा छीनकर देना स्वीकार्य नहीं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m