आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। पंक्ति बेदरकर ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है. बच्चों की प्रतिभा का सबसे बड़ा मंच मानी जाने वाली जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता 2026 में पंक्ति ने ‘मिस फोटोजनिक’ का खिताब अपने नाम करने के साथ प्रतियोगिता के टॉप-5 में जगह बनाई.
यह भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का बढ़ा DA, सीएम साय ने किया केंद्र के समान 58% भत्ते का ऐलान

हम अकादमी में कक्षा 9वीं की छात्रा महज 14 वर्ष की पंक्ति ने अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और मेहनत के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है. प्रतियोगिता के दौरान पंक्ति ने अपने प्रस्तुतीकरण में बस्तर की संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को जिस प्रभावशाली तरीके से राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया, उसने यह साबित कर दिया कि उनकी आधुनिक सोच की जड़ें अपनी सांस्कृतिक पहचान से गहराई से जुड़ी हुई हैं.

कम उम्र में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर पंक्ति ने वह मुकाम हासिल किया है, जिसकी कामना बड़े-बड़े लोग वर्षों तक करते हैं. उनकी यह उपलब्धि इस बात का उदाहरण है कि सफलता किसी सुविधा या बड़े शहर की मोहताज नहीं होती, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास ही असली ताकत होते हैं. पंक्ति बेदरकर शीघ्र ही अपने गृह नगर जगदलपुर लौटने वाली हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय मां दंतेश्वरी की कृपा, और बस्तर और समस्त छत्तीसगढ़वासियों के आशीर्वाद और स्नेह को दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


