इदरीश मोहम्मद पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम भटारी में व्यापारी के मुनीम के साथ कार का कांच तोड़कर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 1 लाख 36 हजार रुपए नगद, दो बाइक और मोबाइल जब्त किए हैं।

ग्वालियर में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कॉन्क्लेव: 500 से ज्यादा व्यापारी हुए शामिल, CM मोहन के इंड्रस्ट्रीयल विकास की रणनीति के संकल्प पर हुआ मंथन

पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 जुलाई को सलेहा थाना क्षेत्र के थोक किराना व्यापारी अनिल तिवारी का मुनीम राकेश विश्वकर्मा क्षेत्र की किराना दुकानों से उधारी के करीब 4 लाख रुपए लेकर अपनी वैगनार कार से अपने घर रंजोरपुरा वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में ग्राम भिटारी मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने राकेश विश्वकर्मा की कार को रोककर कार का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया। इसके बाद, उन्होंने कार की चाबी निकालकर कार में सवार राकेश के साथ मारपीट की और रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

दिल्ली हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन, इंदौर के कोचिंग संस्थाओं का किया निरीक्षण, यहां पाई गई अनियमितताएं

इस घटना की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m