इदरीश मोहम्मद, पन्ना। Panna Road Accident: मध्य प्रदेश के पन्ना में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार 4 पहिया वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि वाहन खुद क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं रिक्शा में बैठे 4 लोग घायल हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस गाड़ी ने ठोकर मारी उसमें स्वास्थ्य विभाग लिखा हुआ था।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
हादसा पन्ना-अमानगंज मार्ग पर तारा गांव के पास हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में मदद की। शंकरपुरा निवासी 26 वर्षीय पन्ना लाल कुशवाहा और 32 वर्षीय अमरजीत कुशवाहा को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

गाड़ी पर लिखा था स्वास्थय विभाग
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। चार पहिया वाहन पर ‘स्वास्थ्य विभाग’ लिखा हुआ था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है। इस हादसे के बाद पन्ना-अमानगंज मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात बहाल किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें