नीलम राज शर्मा,पन्ना। आईपीएल शुरू होते ही देशभर में सट्टे का कारोबार दौड़ने लगता है. इन दिनों आईपीएल मैच में हर गेंद पर दांव लग रहा है. पुलिस लगातार कार्रवाई करती है, बावजूद इसके आईपीएल सट्टे का बाजार कम नहीं हो रहा है. सट्टा कारोबारी नए-नए तरीके अपना कर कारोबार को बढ़ा रहे हैं. पन्ना जिले में भी पिछले 10 साल से आईपीएल सट्टे में एक ही नाम की तूती बोल रही है और वो नाम कल्लू गुप्ता का है. कहा जाता है कि पुलिस के लिए कल्लू को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. क्या कल्लू को पुलिस का ही संरक्षण है या कहें कि मिलीभगत का खेल रहा है ? जिस कारण पुलिस उसे हाथ भी नहीं लगा रही है ?

प्रेमी जोडे़ ने की आत्महत्या: घर से कार्ड बांटने निकली युवती ने युवक के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी, 7 दिन बाद लड़की की होने थी शादी

पन्ना में लगातार आईपीएल की हार के बाद कर्ज के चलते घर जमीने बिकती रहीं है. कई युवाओं ने मौत को गले लगाया, तो कई मां की आंचल सूनी हो गई, तो कई की पत्नियां बेबा हुई. इन सबका एक ही कारण आईपीएल क्रिकेट सट्टे की लत है. इन सब घटनाक्रमों के बीच कल्लू का नाम पन्ना के सट्टा बाजार में शीर्ष पर पहुंच गया. बताया जाता है कि कल्लू गुप्ता ने आईपीएल क्रिकेट के इस काल में कम समय में अकूत संपत्ति के साथ ही आस पास के जिलों के सट्टा किंग्स के साथ अपनी जोड़ी बनाकर काले साम्राज्य में बेतहासा बढ़त हासिल कर ली है.

नामी सटोरी पकड़े गए, लेकिन कल्लू नहीं

बात करें अभी आईपीएल सट्टा की रोकथाम की, तो पिछले एक सप्ताह में पन्ना के कोतवाली पुलिस ने इसमें अच्छा काम किया है. जिसमें कुछ बड़े नामी सटोरियों को पकड़कर उन पर केस बनाया है, लेकिन पन्ना के बड़ा बाजार में रहने वाला कल्लू अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. आखिर कल्लू क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है. पुलिस अगर चाह ले, तो उसे दबोच ले, लेकिन वो खुद ऐसा नहीं कर रही है ?

आपत्तिजनक पोस्टः युवक को 6 माह के लिये सभी सोशल मीडिया पर लगाया प्रतिबंध, इधर वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाश कैमरे में कैद

पिछले साल खुलासे में नाम आया था सामने

पिछले साल आईपीएल कांड में मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया था. जिसमें एप्प और साइट बनाकर खिलाने वाले बड़े सटोरियों को पकड़ने के लिए एसआईटी बनाकर बड़े लेवल पर सतना और छतरपुर जिले में कार्रवाई की गई थी. उसमें भी कल्लू के नाम की गूंज थी. लेकिन बताया जाता है कि कल्लू उसमें से भी बच निकलने में कामयाब रहा था.

क्या कल्लू को पकड़ पाएगी पुलिस ?

ऐसा नहीं है कि पुलिस सट्टे के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस छोटे मछलियों को पकड़ती है औऱ बड़े मछली आजाद घूमते हैं. जिससे उनके हौसले और बुलंद हो गए हैं. कल्लू जैसे अपराधी पर कार्रवाई नहीं होना कहीं न कहीं संरक्षण की बू आ रही है. अब देखना यह होगा कि पन्ना के सट्टा बाजार का किंग कल्लू पुलिस की गिरफ्त में आ पाता है या फिर आंख मिचौली खेलते हुए ऐसे ही अपनी बादशाहत कायम रखेगा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus