इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री श्रीकांत उर्फ पप्पू दीक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कांग्रेस नेता पर आदिवासी महिलाओं की करोड़ों की पैतृक जमीन हड़पने का आरोप है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने वंदना सिंह चौहान बताया कि तहसील शाहनगर के ग्राम तखोरी में पप्पू दीक्षित और उसके साथियों ने मिलकर एक ‘फर्जी भाई’ तैयार किया। पीड़ित संतोष रानी ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मृत्यु और मां के अंधेपन का फायदा उठाकर आरोपियों ने राजाराम नामक व्यक्ति को उनका भाई बताकर पेश किया और मात्र 35 हजार रुपये देकर करोड़ों की जमीन अपने नाम करवा ली।
ये भी पढ़ें: ‘अब्दुल’ की गलती यह है कि वह भारतीय मुसलमान हैं’, बैतूल में निजी ‘स्कूल भवन’ पर बुलडोजर एक्शन की ओवैसी-इमरान प्रतापगढ़ी ने की निंदा, मदरसा बनाने की उड़ी थी अफवाह
एसडीएम की जांच में इस फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई कि मृतक का कोई बेटा था ही नहीं। इस रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पप्पू दीक्षित को उनके निवास से गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी वंदना सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि आदिवासी समाज के साथ अन्याय करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल दो अन्य आरोपी, अनुपम त्रिपाठी और फर्जी भाई राजाराम अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
ये भी पढ़ें: पंचायत सचिवों के लिए बड़ी घोषणा: 7वें वेतनमान के तहत मिलेगा सैलरी, रिटायरमेंट आयु सीमा भी बढ़ी, सीएम डॉ मोहन ने किए ये ऐलान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


