इदरीश मोहम्मद पन्ना। ‘अगर सड़क होती तो हमारी बच्ची बच जाती।’ यह दर्दभरी चीख है एक बुजुर्ग (दादा) की, जिन्होंने अपनी 13 साल की नातिन को खो दिया। दरअसल, नातिन को एक सांप ने काटा था, लेकिन उसे अस्पताल तक पहुंचाने वाली सड़क का हाल इतना बुरा था कि 5 किलोमीटर का सफर डेढ़ घंटे में तय हुआ और अस्पताल पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी। आजादी के बाद भी, पन्ना जिले के मड़ैयन इंटवाकल गांव की यह घटना एक बार फिर मूलभूत सुविधाओं की कमी और सरकारी वादों की पोल खोलती है।
खस्ताहाल सड़क बनी मौत का कारण
घटना रविवार-सोमवार की रात्रि 12 बजे की है, जब गायत्री कुशवाहा (13) को सोते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिवार ने बिना देर किए 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन गुंदलहा नाला से मड़ैयन तक की लगभग 5 किलोमीटर की सड़क इतनी खराब थी कि एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। गांव के लोगों के अनुसार, इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और धूल का साम्राज्य है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल है, गाड़ी चलाना तो दूर की बात है। आरोप है कि एंबुलेंस के न पहुंचने पर, परिवार को एक निजी वाहन का सहारा लेना पड़ा। यह 5 किलोमीटर का सफर जो सामान्यत: 10-15 मिनट में तय हो जाना चाहिए था, उसे तय करने में उन्हें 90 मिनट से ज्यादा का समय लगा।
ये भी पढ़ें: दमोह मे खाट पर सिस्टम: मरीज को चारपाई पर ले जाना पड़ा, कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर ग्रामीण
इलाज में देरी ने ले ली जान
जब तक वे पन्ना जिला अस्पताल पहुंचे, तब तक गायत्री की हालत बहुत बिगड़ चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की आंखों में आंसू और दिल में गुस्सा था। उनका कहना था, ‘अगर सड़क अच्छी होती और एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती, तो हमारी बेटी आज जिंदा होती। यह मौत सिर्फ सांप के काटने से नहीं, बल्कि खराब सड़क की वजह से हुई है।’ यह घटना सिर्फ गायत्री की नहीं, बल्कि उन हजारों ग्रामीणों की कहानी है जो आज भी देश की आजादी के दशकों बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…
मंत्री, विधायक सभी से की की मांग, सिर्फ मिला आश्वासन
मड़ैयन और आसपास के गांवों के लोग सालों से अच्छी सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। यह घटना एक कड़वी सच्चाई को सामने लाती है कि आज भी कुछ जगहों पर जिंदगी और मौत के बीच का फासला सिर्फ एक अच्छी सड़क का है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों से उक्त सड़क को बनाने की मांग की लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। मृतिका बच्ची के दादा भगवान दास कुशवाह ने बताया कि वह करीब 70 साल से अधिक समय से यहां निवास कर रहे हैं लेकिन सड़क के हालात जस के तस बने हुए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें