नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मां-बेटा और बेटी ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है. जिस कारण मां और बेटी की मौत हो गई है, जबकि बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. एक ही परिवार के तीनों लोगों ने इस तरह का आत्मघाती कदम क्यों उठाया है. इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

MP चुनाव में OBC आरक्षण मामला: शिवराज सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की संशोधन याचिका, 10 मई के आदेश में बदलाव की मांग, इस दिन होगी सुनवाई

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के छीगउरा गांव का है, जहां बीती रात मां किरण पाठक 30 वर्ष, बेटी भारती पाठक 11 वर्ष और बेटा अर्पित 9 वर्ष ने जहर खा लिया. आनन-फानन में तीनों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मां और बेटी ने दम तोड़ दिया. बेटे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना पुलिस तक पहुंच गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


“यू शट-अप नॉनसेंस लेडी” बोलने वाले SDM साहब की मुश्किलें बढ़ी, AAP ने दी मुंहकाला करने की धमकी, दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

बताया जा रहा है कि मां किरण और बेटी भारती को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था. जबकि पुत्र अर्पित का उपचार चल रहा है. इस आत्मघाती कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. वहीं सतना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus