नीलम राज, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना (Panna) एसडीएम कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 25 वर्षीय युवती ज्योति सिंह ने एसडीएम सत्यनारायण दरों के चेंबर में जहर (Poison) खा लिया। दरअसल ज्योति का अपने परिवार से विवाद बताया जा रहा है।

तत्कालीन एसडीएम सत्यनारायण दरों का स्थानांतरण पन्ना से अजयगढ़ के लिए कर दिया गया। पन्ना में नए एसडीएम की पोस्टिंग हो गई। ज्योति को लगा कि अब हमारा काम नहीं होगा। आज ही कब्जा खाली करने की वह बात कह रही थी। इस बात को लेकर उसने चेंबर में जहर खा लिया। वहीं परिवार ने एसडीएम के ऊपर 15 लाख रुपये लेकर काम न करने का आरोप लगाया हैं।

Jabalpur जघन्य हत्याकांड: आरा मशीन से किए लाश के 10 टुकड़े, फिर बोरे में भरकर नाले में फेंका, 16 फरवरी से लापता था मृतक

हालांकि इस पूरे मामले पर तत्कालीन एसडीएम का कहना है कि उनका परिवारिक विवाद है। विवाद के बाद पीड़ित युवती ने कुछ जमीन ली है, जिससे उस जमीन पर रास्ते का विवाद है। किसान वहां खेती किए हुए हैं। खेती की फसल काटते ही इनको कब्जा मिल जाएगा, लेकिन यह जबरन दबाव बना रहे हैं और बेवजह परेशान कर रही हैं।

Khandwa पुलिस का विशेष अभियान: 17 लाख 35 हजार कीमत के 114 मोबाइल किए बरामद, SP ने लौटाया, फोन मालिकों ने जताया आभार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus