नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हीरे की चाहत बढ़ती ही जा रही है. जिससे जंगल में चोरी छिपे लोग अवैध हीरा उत्खनन कर रहे हैं. जिसकी तस्वीर ड्रोन कैमरे में कैद हुई है, तब इसका खुलासा हुआ. अधिकारियों ने समझाइश देकर लोगों भगा दिया है. दोबारा उत्खनन करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
दरअसल पूरा मामला अजयगढ़ तहसील के रुंझ डैम के डूब क्षेत्र और नजदीकी पहाड़ी का है, जहां हीरों की तलाश में अवैध उत्खनन किया जा रहा है. आज सुबह से वन विभाग के एसडीओ दिनेश सिंह गौर के नेतृत्व में विश्रामगंज रेंजर अजयगढ़ रेंजर, धरमपुर रेंजर और देवेंद्रनगर रेंजर सहित भारी वन अमला विश्रामगंज क्षेत्र में पहुंचकर सर्च कर रहा था. जहां गिने-चुने लोग नजर आ रहे थे. जिससे लगा कि अब लोग जा चुके हैं. जैसे ही ड्रोन कैमरा उड़ा सच्चाई सामने आ गया.
वन विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन कैमरा उड़ाया. जिससे पहाड़ी में छिपकर उत्खनन करने वालों की पोल खुल गई. जिन्हें अधिकारियों ने समझाइश देकर भगा दिया. उत्खनन करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. जिससे अब लोग वहां रवाना हो रहे हैं.
सैकड़ों लोग बोरी बिस्तर समेट कर सड़क किनारे वाहनों का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग अभी भी वन विभाग के अधिकारियों के जाने के बाद उत्खनन की जुगत में यहां-वहां छिपने की कोशिश कर रहे हैं. जिन्हें वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक