इदरीश मोहम्मद, पन्ना। एक और डिजिटल इंडिया की बात हो रही है, वहीं बुंदेलखंड के सबसे पिछड़े जिले पन्ना में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पन्ना जिले के जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खजरी कुडार के माजरा कोतवालीपुरवा में सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को गर्भवती महिलाओं और बीमार बुजुर्गों को खाट पर उठाकर गांव से मुख्य मार्ग तक ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

अवैध रेत खनन-परिवहन पर सियासत: कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इस कंपनी पर लगाया आरोप, कहा- नियम के खिलाफ लगाए नाके

ग्रामीणों की दुर्दशा


जिले से सामने आई यह तस्वीरें किसी शव यात्रा की नहीं बल्कि एक बीमार वृद्धा को अस्पताल ले जाने की हैं। पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कुड़ार के माजरा कोतवालीपुरवा में आजादी के 78 साल बाद भी सड़क नहीं बन पाई है। एक तरफ पन्ना टाइगर रिजर्व का घना जंगल है और दूसरी तरफ निजी भूमि, जिससे यहां के लोगों को खेतों की मेड़ से होकर आवागमन करना पड़ता है।

खाकी के दावे खोखले ! स्मैक के ओवर डोज से युवक की मौत, धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार, कहीं कोई सेटिंग तो नहीं ?

ग्रामीणों की व्यथा


ग्रामीण मीरा बाई बंशकार ने बताया कि गांव के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है, इसलिए खेतों की मेड़ से ही आना-जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में खेतों में लगी बाड़ और कीचड़ के कारण आवागमन की कठिनाइयां कई गुना बढ़ जाती हैं। बीमार व्यक्ति या गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए खाट का सहारा लेना पड़ता है, क्योंकि यहां एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस या डायल 100 जैसी इमरजेंसी सेवाएं पहुंच पाना लगभग असंभव है। कई लोगों की मौत भी इसी कारण हो चुकी है, क्योंकि वे समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके।

BJP की वजह से देश में बचा लोकतंत्र’, बैठक में बोले CM मोहन, प्रधानमंत्री ने हमारी छाती 56 इंच कर दी

शिक्षा और अन्य समस्याएं


गांव में केवल 5वीं तक ही स्कूल है, जिसके आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को इन्हीं खतरनाक मार्गों से होकर जाना पड़ता है। बरसात के चार महीनों में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, और स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में गोरेलाल बंशकार ने अपनी मां की बिगड़ती हालत के चलते उन्हें खाट पर लिटाकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और वहां से अस्पताल तक ले जाने का प्रबंध किया।

इस मामले पर जब जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है। अधिकारी भेजकर मौके का निरीक्षण करवाया जाएगा और यदि निजी भूमि है, तो उसे दान करवाकर जल्द से जल्द ग्रामीणों के लिए सड़क की व्यवस्था की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m