इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जिगदहा माध्यमिक शासकीय स्कूल में एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां कक्षा 8वीं की छात्राओं और उनके अभिभावकों ने एक शिक्षक पर गलत आचरण के आरोप लगाए हैं। अभिभावक शिक्षक बैठक के दौरान परिजनों ने बताया कि छात्राएं घर लौटकर शिकायत कर रही थीं कि शिक्षक कथित रूप से पढ़ाई के दौरान उनके शरीर को गलत तरीके से छूने का प्रयास करते हैं। छात्राओं के विरोध करने पर उन्हें धमकाते है। वहीं मामला सामने आने के बाद से ही शिक्षक स्कूल से गायब है।
READ MORE: सुपारी देकर कराई थी शिक्षक की हत्या: पुरानी रंजिश का बदला लेने रची खौफनाक साजिश, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
मामला पहली बार 21 अक्टूबर को जानकारी में आया, जब अभिभावकों ने स्कूल जाकर आपत्ति दर्ज कराई। हालांकि तत्काल स्थिति को शांत कर दिया गया था। लेकिन 31अक्टूबर को हुई बैठक में यह मुद्दा दोबारा उठा और अभिभावकों ने शिक्षक संतोष वर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत स्कूल के रजिस्टर में दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद से शिक्षक बिना सूचना के स्कूल नहीं पहुंचे और लगभग डेढ़ माह से अनुपस्थित हैं। बताया गया कि उन्होंने देवेंद्र नगर के एक निजी डॉक्टर से मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाकर स्कूल भेज दिया, जबकि शासकीय सेवा में प्राइवेट डॉक्टर के मेडिकल की मान्यता नहीं होती।
READ MORE: ‘लड़कियों का पीछा करते हो…’, कॉलेज छात्राओं का पीछा कर रहे थे युवक, शख्स ने रोका तो उल्टा लड़ने को हुए तैयार, बीच रास्ते में हुई बहसबाजी
स्कूल प्राचार्य आर.बी. मांझी ने मामले के विषय मे बताया कि शिकायत बैठक के रजिस्टर में दर्ज की गई थी। इस पर बीईओ द्वारा जांच की जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि तात्कालिक रूप से शिक्षक को समझाइश भी दी गई थी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रवि खरे ने कहा कि मामला संवेदनशील है। इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इस वक्त प्रदेश में एक संतोष वर्मा नाम के आईएएस भी काफी चर्चा में है, जिन्होंने ब्राह्मण बेटियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से पूरे प्रदेश में उन्हें पद से हटाने की मांग तेज हो गई है। जबकि इसे लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। इधर दूसरी तरफ पन्ना में संतोष वर्मा नाम के टीचर ने छात्राओं के साथ बैड टच जैसे शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



