इदरीश मोहम्मद, पन्ना। Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना टाइगर रिजर्व में दो बाघों (2 Tiger) के बीच वर्चस्व की लड़ाई (Battle for supremacy) हो गई। इस फाइट में एक बाघ घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट लग गई।

कूनो नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा चीतों का परिवार, Video वायरल

PTR के हिनौता क्षेत्र में रह रहे बाघ की आज ताजा तस्वीर निकल कर सामने आई है। बाघों के दीदार करने आए पर्यटकों ने फोटो कैमरे में कैद किए। जिसमें बाघ के सिर पर गहरा घाव साफ दिखाई दिया। फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि यह घायल बाघ 643 है। उन्होंने बताया कि यह बाघ टेरिटोरियल फाइट के दौरान घायल हुआ है। बाघ के सिर पर बड़ा घाव है, जो काफी बढ़ गया है और टाइगर की हालत गंभीर है।

BTR Tiger Attack: बकरी चराने गए चरवाहे को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

बता दें कि फिलहाल पन्ना टाइगर रिजर्व की चिकित्सा टीम ने उस पर एंटीबायोटिक भी लगाए लेकिन सुधार नहीं हुआ। आज पर्यटकों ने घायल बाघ की तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की, जिसके बाद वन्य जीव प्रेमियों ने भी बाघ की हालत पर चिंता जाहिर की है। बता दें की अक्सर अपनी टेरिटरी बनाने के लिए बाघों के बीच संघर्ष होता रहता है, जिसमे कई बाघ घायल हो जाते हैं।

जेठ बना जानवर: खेत में काम कर रही थी बहू, तभी पहुंच गया दरिंदा, किया कुछ ऐसा…, Video देख कांप उठेगी रूह

पन्ना टाइगर रिजर्व फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि बाघ 643 का हिनौता परिक्षेत्र में मूवमेंट रहता है। घाव सूखा नहीं है। हाथियों के जरिए उस पर निगरानी करते हैं और जरुरी दवाइयां उपलब्ध करवाते हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H