इदरीश मोहम्मद, पन्ना। इन दिनों टाइगर रिजर्व में 100 से ज्यादा बाघ हो गए हैं। जो आसानी से पर्यटकों के सामने नजर भी आ जाते हैं। मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच वीडियो सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे पर्यटकों द्वारा रिकॉर्ड किया गया है।

मंत्रालय में बदला अटेंडेंस सिस्टम: अब इसके जरिए होगी पहचान, जानिए कैसे लगेगी कर्मचारियों की हाजिरी 

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से रोमांचक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन नर बाघ खेरईया नाले के पास एक साथ पानी पीते नजर आ रहे हैं। इसके साथ भी बाघों को अपनी टेरेटरी को मार्क करते हुए और स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा गया।]

आबकारी टीम पर हमला: शराब माफिया ने एसआई की रिवाल्वर और कारतूस छीनी, बदमाशों ने बरसाए पत्थर और डंडे, जान बचाकर भागी टीम 

माना जा रहा है कि यह तीनों बाघ बाघिन पी-652 के शावक हैं। पर्यटकों ने इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, तेजी से वायरल होने लगा। यह नजारा देख पर्यटक रोमांचित हो उठे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m