इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में बढ़ती बाघों की संख्या से उनके बीच शिकार और आपसी संघर्ष के दौरान घायल होने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। इस बीच दो टाइगर के बीच आपसी संघर्ष में PTR का बाघ 243 घायल हो गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।

आवारा मवेशियों से किसान परेशानः खड़ी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, किसानों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

इस दौरान वहां घूमने आए पर्यटकों के बीच जाकर वह खड़ा हो गया और उन्हें इस तरह निहारने लगा मानो अपनी चोट उन्हें दिखा रहा हो। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

अचानक Tiger से हुआ सामनाः जिप्सी के सामने आया बाघ, थम गई पर्यटकों की सांसे, देखें Video

बता दें कि मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान समय मे 90 से अधिक छोटे-बड़े बाघ विचरण कर रहे हैं। जिसका प्रभाव बाघों की टेरेटरी में पड़ रहा है। जिससे उनके बीच आपसी संघर्ष होना आम बात हो गया है। इसी से जुड़ा ताजा घटनाक्रम आज सामने आया। वीडियो में बाघ के सिर में चोट स्पष्ट दिखाई दे रहा है। घाव होने की वजह से उसे चलने में भी समस्या हो रही है। 

पर्यटकों को देख जंगल के राजा ने तसल्ली से दिए ‘Posh’, नजारा देख रोमांचित हुए पर्यटक, देखें Video

पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने बताया कि बीते कुछ दिनों से बाघ के सिर में चोट है। जिसके इलाज के लिए एंटीसेप्टिक इंजेक्शन दिए गए हैं। बाघ की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m