इदरीश मोहम्मद, पन्ना। कहावत है कि मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती कब रंक से राजा और कब एक दिन में किसी को लखपति बना दे… ऐसी ही हकीकत आज देखने को मिली है। जहां किस्मत ने एक साधारण मजदूर जिंदगी बदल दी है। पहले ही दिन वह लखपति बन गया।
दरअसल, पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मजदूरी करने वाले आदिवासी मजदूर माधव को आज उस वक्त बड़ी सौगात मिली, जब उसने पहली ही बार खदान खोदी। पहले ही दिन उसकी किस्मत चमक उठी। मजदूर माधव ने आज ही अपनी किस्मत आजमाते हुए खदान लगाई थी और उसे 11 कैरेट 95 सेंट का उज्जवल किस्म का बेशकीमती हीरा मिला।
ये भी पढ़ें: पन्ना में चमकी महिला की किस्मत, 2.69 कैरेट का मिला नायाब हीरा, लाखों में हैं कीमत
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि यह हीरा इतना साफ और कीमती है कि इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी जा रही है। मजदूर माधव ने इसे नियम अनुसार पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। अब यह हीरा आगामी नीलामी में जाएगा।
नीलामी की राशि में से 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी रकम मजदूर माधव को दी जाएगी। एक मजदूर ने अपने हौसले और मेहनत से करोड़ों लोगों की उम्मीद जगा दी। पन्ना की धरती से ऐसे कई सपने हर दिन निकलते हैं और यह साबित करता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है।
https://twitter.com/lalluram_news/status/1942599757282607257
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें