इदरीश मोहम्मद पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां नाले में अचानक पानी बढ़ने से 3 किशोरियां बह गई। इस घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां नाले में नहाने और पानी भरने गई थी। इस दौरान हादसे का शिकार हो गई। यह पूरी घटना सलेहा थाना क्षेत्र की है।
जिले की जनपद पंचायत पवई के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुटेही के पिपरहा में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां जंगल में बने नाले में अचानक पानी बढ़ जाने से दो बहनों की मौत हो गई। तो वहीं एक घायल बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मुत्रीलाल भुमिया की बेटियां खुजहा नाला में नहाने और पानी भरने गई थीं। इसी दौरान नाले में अचानक पानी आ गया, जिससे सुमित बाई पिता मुन्नीलाल (22) और रूबी पिता मुन्नीलाल दोनों बह गईं और दोनों की मृत्यु हो गई।
एक शव नाले के ऊपरी हिस्से में और दूसरा शव कुलगवां मड़ैयन पंचायत के विल्हा कंगाली नाले में मिला। वहीं कमलेश भुमिया की बेटी गंभीर हालत में है, जिसे पवई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नाले में तेज बहाव आने के चलते वहां नहा रहे अन्य लोग भी बह गए, जिसमें से कुछ तैरकर बाहर आ गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक