इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। दरअसल, एबुलेंस नहीं मिलने पर एक बेटा अपनी 90 साल की बुजुर्ग मां को रिक्शे पर लेकर अस्पताल पहुंचा। तपती धूप में बीमार मां को रिक्शे पर ले जाते वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि गिरने से बुजुर्ग महिला को चोट आई थी।

प्रदेश के पन्ना जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह बदहाल है, इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। दरअसल, एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला फिसलकर गिर गई। जिससे उसको चोट लगी। बेटे ने देवेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगवाया, लेकिन उसे वाहन नहीं मिला। जिसके बाद लाचार बेटा अपनी बुजुर्ग मां को ई रिक्शा से लेकर निकल पड़ा।

सड़क हादसे में तीन की मौत: सवारियों से भरी पिकअप पलटी, 5 घायल, हादसे का कारण बना जंगली जानवर

कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद, VIDEO: जमकर चले लाठी डंडे, 6 घायल, मारपीट करने वालों में पूर्व महिला पार्षद और पुत्र शामिल

इलाज के लिए उसे 25 किलोमीटर का सफर तय करना था। इस तपती धूप में रिक्शे पर बिठाकर अपनी मां को अस्पताल ले जा रहा था। रास्तेभर उसने गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। वहीं रास्ते में पत्रकारों और समाजसेवियों को जानकारी लगी। जिसके बाद ऑटो से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H