इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति (पति) का जीवन उसकी पत्नी की धमकी और बच्चों से दूरी के कारण दुखों से भर गया है। आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे ‘ड्रम कांड’ जैसी भयानक घटना की धमकी दे रहे है। इतना ही नहीं बच्चों को वापस करने के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड भी कर रहे है। अपनी मासूम बच्ची और बच्चे को वापस लाने के लिए पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।

पन्ना के रानीगंज के वार्ड नंबर 17 निवासी संजय कुमार कोरी ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले शाहनगर थाना अंतर्गत मनीषा कबीरपंथी से हुई थी। उसका एक बेटा और एक बेटी हैं। संजय का कहना है कि उसकी पत्नी मनीषा बिना बताए मायके चली गई है और जब भी वह उसे वापस लेने जाता है, तो उसके ससुराल वाले बच्चों से मिलने नहीं देते।

ये भी पढ़ें: शादी नहीं तो घर नहीं! अविवाहित दिव्यांग को पीएम आवास से वंचित करने की अजीबो-गरीब शर्त

जान से मारने की धमकी

संजय ने बताया कि उसके ससुर पूरन कबीरपंथी उससे 50 हजार की मांग कर रहे हैं और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। आवेदक ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। संजय के अनुसार, उसके ससुर ने धमकी दी है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वे उसकी बेटी को उसके प्रेमी के साथ भेज देंगे और उसे “ड्रम कांड” जैसी घटना की धमकी भी दी है।

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां: चलती कार में शराब पीते युवकों का Video वायरल, खिड़की से बाहर निकलकर छलकाए जाम 

दहशत में परिवार

यह धमकी सुनकर संजय और उसके परिवार में दहशत का माहौल है। वहीं संजय ने अपनी और बच्चों की सुरक्षा के लिए पन्ना एसपी से गुहार लगाई है और कहा है कि अगर उसके और उसके बच्चों के साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मनीषा कबीरपंथी, उसके पिता पूरन और उसके परिवार की होगी। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है ? क्या संजय को उसके बच्चों से वापस मिला पाएगी ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H