दिल्ली. आईपीएल में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला हो रहा है. इस डबल हेडर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमों के बीच दिन का दूसरा और IPL 2022 का 27वां मैच खेला जाना है. दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. आरसीबी इस सीजन में अच्छी लय में नजर आ रही है. टीम ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 मुकाबलों में जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ये मैच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 44 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट चुकी है. पॉइंट्स टेबल में फिलहाल आरसीबी 6 और दिल्ली 8 नंबर पर काबिज है. इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगी.
आरसीबी ने लगातार तीन जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन चेन्नई ने पिछले मैच में उसे 23 रन से हरा दिया था. ऐसे में आरसीबी की टीम दिल्ली के खिलाफ एक बार फिर जीत की लय को हासिल करना चाहेगी. आरसीबी के लिए बल्लेबाजी में डुप्लेसी और युवा अनुज रावत ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है, जबकि दिनेश कार्तिक ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – MI के खराब प्रदर्शन को देख Shane Watson ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी के ऑक्शन पर उठाए सवाल…
दिल्ली के लिए खेल सकते हैं मार्श
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श इस मैच के जरिए दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में एंट्री कर सकते हैं. दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद शानदार फॉर्म में हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने भी पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी. टीम के लिए हालांकि नंबर तीन स्थान चिंता का विषय है क्योंकि अभी तक इस नंबर पर उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया है. कप्तान ऋषभ पंत को भी बड़ी पारी खेलने की जरूरत है.
बता दें किदिल्ली कैपिटल्स ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला, जहां दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन कर 44 रनों से मैच जीत लिया. पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने उस मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जहां आरसीबी को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि आरसीबी की तरफ से शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ पारियां खेली थीं, लेकिन टीम मैच नहीं जीत सकी.
इसे भी पढ़ें – राजधानी में आगजनी की घटना, संचालक पर दर्ज हुआ मामला…
DC vs RCB हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 17 मैचों में आरसीबी ने बाजी मारी है, जबकि 10 मैचों में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी है. एक मैच बेनतीजा रहा. इस लिहाज से आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. लेकिन दिल्ली की टीम इस बार काफी संतुलित नजर आ रही है और बैंगलोर के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस मैच में टॉस भी अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि रात में ओस एक बड़ा फैक्टर साबित होता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, हर्शल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें