स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां भारतीय टीम 5 टी-20 मैच की सीरीज खेल रही है सीरीज का पहला टी-20 मैच तो खत्म हो गया जहां भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की, और अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है.
सीरीज के पहले टी-20 मैच में रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी और टीम इंडिया के विकेटकीपिंग का जिम्मा लोकेश राहुल ने संभाली थी.
जहां लोकेश राहुल ने बल्ले से भी रन बनाए थे साथ ही विकेट कीपिंग भी बेहतर की थी जिसके बाद अब ये हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या रिषभ पंत को सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी.
ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने रिषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है. रवि शास्त्री ने पंत को लेकर कहा है कि रिषभ पंत के अभी हाल के प्रदर्शन पर फैंस ने उनकी काफी आलोचना की है, उनके साथ ये तभी से हो रहा है जब से उन्होंने माही की जगह पर टीम इंडिया में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला है.
रवि शास्त्री ने आगे कहा बल्ले से विकेटकीपिंग स्किल, और डीआरएस कॉल पर स्किप करने के उनके सुझाव के साथ रिषभ पंत का फॉर्म सभी औसत से नीचे रहा है, और इससे बहुत सारे लोगों ने नेशनल टीम में उनके सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए.
रवि शास्त्री आगे कहते हैं कि उनकी विकेटकीपिंग तकनीक पर वास्तव में कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है, पंत नेचुरल विकेटकीपर नहीं है लेकन उसे वो सारी प्रतिभा मिली है अगर वो अपनी विकेटकीपिंग की क्षमताओं पर काम नहीं करेंगे तो वो बर्बाद हो जाएंगी. रवि शास्त्री आगे कहते हैं कि इस बात का अहसास पंत को भी हो चुका है। इसलिए वो इस पर इन दिनों कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि रिषभ पंत जब से टीम इंडिया में आए हैं तभी से सुर्खियों में हैं अगर रन बनाएं तो भी सुर्खियों में रहते हैं और अगर रन न बनाएं तो भी सुर्खियों में रहते हैं, एक छोटी से गलती पर पंत की तुलना एम एस धोनी से फैंस करने लगते हैं.
और ऐसे में उनका लय में न रहना, इतने दबाव के बाद अपना बेहतर प्रदर्शऩ न दे पाना, उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है.