स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है, जिस पर हर किसी की नजर है, क्योंकि अभी हाल ही में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में अपने युवा लड़ाकों के साथ हराकर सुर्खियों में रही तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी अभी हाल ही में श्रीलंका को उन्हीं के घर में हराकर भारत दौरे पर आई है, ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक कांटे के टक्कर की उम्मीद की जा रही है।
उससे पहले हर किसी की नजर अब इस बात पर भी है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार बल्लेबाजी कर सुर्खियों में आने वाले रिषभ पंत को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मौका दिया जाएगा या फिर रिद्धिमान साहा को खिलाया जाएगा, क्योंकि टीम में दोनों हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में कौन इस बात को लेकर अभी भी कयासों का बाजार गर्म है, लेकिन इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा अपडेट दिया है।
एक क्रिकेट वेबसाइट की मानें तो कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रिद्धमान साहा को पहले टेस्ट मैच से बाहर बैठना होगा और रिषभ पंत प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आएंगे।
पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में किसे मौका दिया जाएगा, इस बात को लेकर कयासों का बाजार इसलिए भी गर्म है क्योंकि एडिलेड टेस्ट मैच में जब विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला गया था तो उस मैच में रिद्धिमान साहा को कोहली ने प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था और वो बल्ले से फ्लॉप रहे थे लेकिन फिर उसके बाद जब रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो उन्होंने इतिहास बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी। और अब सबकी नजर अपने घरेलू सरजमीं पर रिषभ पंत की बल्लेबाजी पर सबकी नजर रहने वाली है।