झालावाड़। शहर के पास स्थित गागरोन क्षेत्र में पैंथर ने खूब आतंक मचाया। उसने खेत पर आए तीन भाइयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सुबह से मौके पर मौजूद रही।
पैंथर को पकडऩे के लिए शाम को पिंजरा लगाया गया। उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए कोटा से टीम बुलाई गई है। पैंथर के हमले को देखते हुए वन विभाग व पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के रास्तों को बंद कर दिया है। लोगों को खेतों से दूर रहने की हिदायत दी है।
पुलिस ने बताया कि गागरोन क्षेत्र में करीब 11 बजे पैंथर ने शफीक मोहम्मद पर हमला कर दिया। इसके बाद पैंथर ने शाम करीब चार बजे खेत की तरफ गए शफीक के भाई युसुफ और फरीद पर भी हमला कर दिया। तीनों को उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अजीब सी आवाज सुनकर देखने गया घायल शफक मोहम्मद ने बताया कि सुबह 11 बजे भैंस को इंजेक्शन लगवाकर वह खेत पर गया था। पास में झाडिय़ों में से अजीब सी आवाज आ रही थी। उसने पास जाकर देखा तो अचानक उस पर पैंथर ने हमला कर दिया। पैंथर के हमले से उसके कमर में पंजे के गहरे निशान हो गए।
इसके बाद करीब चार बजे खेत की तरफ गए उसके भाई युसुफ और फरीद पर भी हमला कर दिया। युसुफ के सिर, गर्दन व हाथ पर गहरी चोटें आई हैं। वंही वन विभाग अधिकारियों ने गागरोन की तरफ जाने वाले रास्ते बंद करवा दिए गए है और ट्रेंकुलाइज के लिए कोटा से टीम बुलवाई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- स्कूलों में नहीं चलाई जा सकेगी 12 साल पुरानी बसें: बस हादसों को देखते हुए हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
- Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने पशु-पक्षियों के साथ कई तस्कर पकड़े
- नए साल में नौकरशाहों को मिलेगी गुड न्यूज, 115 IAS अफसरों का होगा प्रमोशन, 51 से ज्यादा अधिकारियों को मिलेगा नया प्रभार
- Farmer Protest: किसानों के आंदोलन पर संगठनों में फूट, हरियाणा के किसान संगठनों ने बनाई दूरी, SKM और किसान सभा भी नाराज, इधर ग्रेटर नोएडा में किसान महापंचायत आज
- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में ब्लू लाइन रूट पर केबल चोरी से सर्विस बाधित, कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच थम गई रफ्तार