बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा रेंज के रहवासी गांव में घुसे पैंथर को ग्रामीणों ने घेरकर मार डाला। पैंथर ने पिछले दो दिनों में चार लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बुधवार को पैंथर को घेरकर मार डाला। घटना वन विभाग की बांसवाड़ा रेंज के नाल रघावा वन क्षेत्र से सटे दो गांवों की है।

ग्रामीणों ने पैंथर को घेरकर लाठी-पत्थर से मार गिराया। शाम को वन विभाग ने पैंथर का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। जिले में एक माह में पैंथर पर हमले की यह तीसरी घटना है। जिसमें अब तक दो पैंथर मारे जा चुके हैं।

घर में घुस गया था पैंथर
वन विभाग की टीम बांसवाड़ा से पिंजरा लेकर पहुंची, तब तक लोग भी लाठी -पत्थर लिए पैंथर की घेराबंदी करते रहे। दोपहर करीब तीन बजे पैंथर घाटा की नाल निवासी रामलाल के घर में जा घुसा और उस पर हमला कर दिया। तब लोग काबू से बाहर हो गए और घेरकर पैंथर को मार डाला। रेंजर खींची ने बताया कि बांसवाड़ा से वे टीम लेकर पहुंचे, तब तक ग्रामीणों ने पैंथर को मार गिराया था।

गांवों में रहा मूवमेंट
पैंथर का मूवमेंट मंगलवार रात 2 बजे से घंटाला नाके के भंवरकड़ा और घाटा की नाल गांवों में देखा गया। पैंथर ने तड़के एक-एक कर तीन लोगों पर हमला किया। जिसमें घाटा की नाल निवासी कलावती (30) पत्नी गणेश सारेल, पोंजीलाल व भंवरकड़ा निवासी रामा पुत्र हीरजी घायल हुए। उन्हें जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से मदद के प्रयास किए, लेकिन वनपाल व वनरक्षक के नाके पर मौजूद नहीं होने से मदद नहीं मिल पाई। बाद में सूचना पर रेंजर गोविंदसिंह खींची ने वनपाल को नाका क्षेत्र में भेजा।