धनराज गवली, शाजापुर। इंदौर से कटरा तक चलने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में पैंट्री स्टाफ की गुंडागर्दी सामने आई है। किस बात को लेकर कर्मचारियों और यात्रियों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि पेंट्री स्टाफ ने 3 यात्रियों को सुआ घोंप दिया। हमले में घायल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।   

सोमवार को मक्सी रेलवे स्टेशन पर इंदौर से कटरा तक चलने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार के स्टाफ ने तीन यात्रियों के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने तीनों घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। मक्सी रेलवे पुलिस ने पेंट्रीकार में काम करने वाले 13 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों यात्रियों की पहचान अभय, सुरेश और आशीष के रूप में हुई है। जो भोपाल के रहने वाले है। ये सभी मक्सी आ रहे थे। वे यहां रेलवे में कैंटीन का ठेका चलाते हैं। रेलवे पुलिस मालवा एक्सप्रेस में काम करने वाले पेंट्रीकार के 13 कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

ये था पूरा मामला

मक्सी रेलवे स्टेशन पर इंदौर से कटरा जा रही मालवा एक्सप्रेस में सोमवार को ट्रेन के पेंट्रीकार के स्टाफ और तीन यात्रियों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया था। मामला इतना बढ़ गया कि पेंट्रीकार के कर्मचारी बर्फ काटने के सुआ से हमला कर दिया। इस घटना में तीन यात्री घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें रेलवे पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया। जहां तीनों का उपचार जारी है।

मक्सी रेलवे चौकी प्रभारी रामचंद्र यादव ने इस मामले में बताया कि तीन लोग कपलिंग के पास बैठे हुए थे। इस दौरान पेंट्री स्टाफ निकला जिसके बाद बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद एक स्टाफ ने उसकी पीठ पर सुआ घोंप दिया। दोनों के बीच मारपीट हुई। पेंट्रीकार वालों ने पुलिसकर्मियों पर गर्म पानी फेंक दिया जिसके बाद बड़ी मुश्किल से उन्हें उतारा गया। फरियादियों को अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं आरोपियों पर कार्रवाई जारी है। 

पेंट्रीकार मैनेजर मोहन सिंह राजावत ने इस पूरे मामले में बताया कि कुछ युवक उज्जैन से नशे की हालत में चढ़े थे। इस दौरान वे S1 और पेंट्रीकार कोच के पास आकर खड़े हो गए। उन्हें हटने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया और विवाद करते हुए दरवाजा बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि हम बिक्री नहीं होने देंगे। समझाइश के बाद वे मान गए। इसके बाद पेंट्री स्टाफ वहां से गुजर रहा था तो उस पर हमला कर दिया। इसके बाद दरवाजा बंद करने लगे जिससे स्टाफ की उंगली दब गई। यही से पूरा विवाद शुरू हुआ। 

पेंट्रीकार मैनेजर ने आगे बताया कि सभी लड़के अंदर आकर मारपीट करने लगे। साथ ही सारा सामान फेंकने लगे। जिसके बाद स्टाफ ने उस पर बर्फ काटने वाले सुआ से हमला कर दिया। फिलहाल रेलवे पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H