मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक वीडियो सामने आया है। जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में एक कलयुगी पिता अपने दोनों मासूम बच्चों को रस्सी में उल्टा लटका कर बेहरमी से पिटाई कर रहा है। कलयुगी पिता ने इसका खुद ही वीडियो बनाया और अपनी पत्नी को भेजा। जिसके बाद पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत की है।

मामला चंदेरी थाना क्षेत्र के मीट मार्केट का है। जहां मासूमों से बेरहमी से मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें कलयुगी पिता भगवान दास परिहार ने 5 साल की बेटी ओर 4 साल के बेटे को रस्सी से पैर बांधकर उल्टा लटकाकर रखा। फिर दोनों की बेहरमी से पिटाई कर रहा है। बच्चे दर्द के मारे चीख -चीख कर रो रहे हैं। लेकिन पिता के दिल में जरा सी भी दया नहीं दिख रही।

बाघों की मौत पर MP में सियासतः कमलनाथ ने X पर लिखा- शिकारियों एवं तस्करों की भूमिका की हो जांच

आरोपी ने ये मारपीट का वीडियो बना कर अपनी पत्नी राधाबाई को भेजा, जो एक साल से पति से दूर ललितपुर में रह रही। मां ने जैसे ही बच्चों को दर्द से तड़पते देखा तो फौरन चंदेरी थाने भागी। जहां उसने पुलिस को वीडियो दिखाया और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी पिता के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों बच्चों को मां के हवाले किया। बताया जा रहा है कि, एक साल पहले पति की मारपीट से नाराज पत्नी उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रह रही थी। पत्नी पर दवाब बनाने के लिए आरोपी ने बच्चों की पिटाई कर वीडियो भेजा था। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m