सेहतमंद शरीर के लिए पौष्टिक आहार लेना जरूरी होता हैं जिसमें फलों को जरूर शामिल किया जाता हैं. इन्हीं फलों में एक हैं पपीता जो स्वाद और पोषण दोनों में सबसे ऊपर है. इसमें मौजूद विटामिन A, विटामिन C, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट पदार्थ, क्षार तत्व, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, शर्करा, फाइबर, कैरोटिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

खाली पेट पपीते का सेवन सेहत को बहुत फायदा पहुंचाने का काम करता हैं. अगर आप पपीते का सेवन नहीं करते हैं तो यहां बताए जा रहे इन फायदों को जानने के बाद जरूर करने लगेंगे. आइए जानते हैं किस तरह पपीता आपकी सेहत से जुड़ी किन समस्याओं को दूर करेगा. Read More – Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने Bold Photo शेयर कर ट्रोलर्स को दिया था मुंहतोड़ जवाब, फोटोज वायरल …

हड्डियों को मिलता है फायदा

पपीते की खास बात ये है कि इससे हमारी हड्डियां मजबूत रहती हैं. पपीते में आयरन के साथ-साथ कैल्शियम कम मात्रा में रहता है लेकिन इसमें मौजूद फॉसफोरस हमारी हड्डियों का ध्यान रखता है. वैसे पपीता खाने से पूरे शरीर को लाभ मिलता है.

दिल की बीमारियों से रखता है दूर

पपीता ना सिर्फ हमारी हड्डियों बल्कि दिल को भी ठीक रहने में मदद करता है. इसमें फाइबर,पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट समेत कई सारे विटामिन्स होते हैं. यही पोषक तत्व हमारे दिल को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद हाई फाइबर कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है. जब कोलेस्ट्रॉल मेनटेन रहता है, तो हम दिल की बीमारियों से भी दूर रहते हैं.

इम्यूनिटी को करता है बूस्ट

पपीते में विटामिन C भी भरपूर मात्रा में होता है. अगर हमारे बॉडी में विटामिन C भरपूर मात्रा में है, तो हमारी इम्युनिटी कभी वीक नहीं होती है. इसलिए पपीते को इम्युनिटी बूस्टर फ्रूट भी कहा जाता है. इम्युनिटी को बढ़ाए रखने के लिए डॉक्टर भी पपीता खाने की सलाह देते हैं. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

पाचन स्वास्थ्य को मिलता है बढ़ावा

खराब पाचन वाले लोगों के लिए रोजाना पपीता खाना जरूरी है. यह पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है और भोजन को तेजी से मेटाबोलाइज करने में मदद करता है. पपीते में पपैन नामक एंजाइम होता है, जो भोजन को तेजी से तोड़ने में मदद करता है. इसके अलावा पपीता एक ऐसा फल है जो कब्ज के जोखिम को रोकता है.

आंखों के लिए फायदेमंद

पपीते में मौजूद विटामिन A हमारी आंखों के लिए भी फायदेमंद है. विटामिन A खासतौर पर आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसके अलावा, पपीता में मौजूद फाइबर हमारे शरीर में टॉक्सिन को रुकने ही नहीं देता है, जिससे पेट भी साफ हो जाता है. पपीते में मिलने वाला पापाइन एंजाइम हमारी त्वचा के लिए रामबाण है. ये एंजाइम स्किन को बूढ़ा नहीं होने देता है.

इंफेक्शन से करता है बचाव

पपीता कई फंगल इंफेक्शन्स से लड़ने में भी मददगार माना जाता है और आंतों के कीड़ों को मारने के लिए भी जाना जाता है, जो कई संक्रमणों और जटिलताओं का कारण बनता है. गर्मियों में इस फल का सेवन आपकी बॉडी को ठंडा रखता है.

कैंसर के खतरे को करता है कम

पपीते में लाइकोपीन होता है, जो कैंसर के खतरे को कम कर सकता है. ऐसा माना जाता है कि पपीता कैंसर से लड़ने में मदद करता है. यह फल उन लोगों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है, जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है.