रायपुर. कोष-लेखा एवं पेंशन के पेपर लीक होने के बाद विभाग में हडकंप मच गया था. मीडिया को दो दिनों का प्रश्न पत्र पूर्व में हाथ लग गया था. पहले और दूसरे दिन हुए पेपर का लीक हो चुके पेपरों से मिलान किया गया. लीक हुए पर्चे और एक्जाम में बंटे पेपरों का मिलान करने पर सबके माथे पर बल पड़ गए. दोनों पेपर हुबहू निकला. मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विभाग के अपर संचालक ने तत्काल केन्द्राध्यक्ष को सभी पेपर निरस्त करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि कोष-लेखा एवं पेंशन का यह एक्जाम रायपुर और बिलासपुर संभाग में आयोजित हो रहा था. जानकारी के मुताबिक इस एक्जाम में 100 से अधिक क्लर्क पेपर दे रहे थे. बताया जा रहा है कि एक्जाम से पहले ही पेपर किसी आरोपी के द्वारा बेचा गया है. आज संचालनालय में बैठक कर सभी पेपरों को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है. कोष-लेखा एवं पेंशन परीक्षा में कुल पांच प्रश्नपत्रों में एक्जाम होना निर्धारित था.

मीडिया के हाथों लीक पर्चे लगने के बाद ही यह मामला प्रकाश में आया और अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लिया है. बहरहाल पुलिस इस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.