बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में पहली बार पेपरलेस चुनाव हुआ। सागर जिले की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद और दमोह में हटा जनपद पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग हुई। सुबह 7 बजे से शुरु हुई मतदान की प्रक्रिया दोपहर तीन बजे तक चली। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई। मतगणना 26 जुलाई को की जाएगी।
दमोह में हटा जनपद पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 16 गैसवाद का उपचुनाव हुआ। खास बात यह है कि पहली बार पेपरलेस पद्धति से चुनाव किया गया। मतदान ईवीएम मशीन से पूर्व की तरह किया जा रहा है, लेकिन बाकी सभी औपचारिकताएं जो मतदान दलों द्वारा कागजों पर की जाती थी वह औपचारिकताएं लैपटॉप की मदद से डिजिटल गई।
ये भी पढ़ें: Panchayat By-election 2025: सागर के 4 सरपंच और दमोह के एक जनपद सदस्य पद के वोटिंग शुरू, IPBMS से हो रहा मतदान
सागर की 4 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए वोटिंग
सागर जिले के जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत अगरा, औरिया, जनपद पंचायत खुरई की ग्राम पंचायत मुहासा और जनपद पंचायत राहतगढ़ की ग्राम पंचायत सेमरालहरिया के मतदान केंद्रों में इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम से वोटिंग हुई।
मतदान केंद्रों की वोटिंग प्रकिया का सीधा प्रसारण
वहीं सागर जिले की 4 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिये 9 मतदान केंद्रों और दमोह जिले के वार्ड-16 के जनपद सदस्य के निर्वाचन के लिये 9 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केंद्रों की मतदान प्रकिया का सीधा प्रसारण भी किया गया। इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के सामने और सागर और दमोह में एक-एक स्क्रीन लगाई गई थी।
ये भी पढ़ें: यूपी में टल सकते हैं पंचायत चुनाव! नगर विकास विभाग के पत्र ने अटका दी चुनावी प्रक्रिया
क्या है इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस बूथ की नवीन पहल की गई है। इसमें मतदान केंद्रों में मतदाता और मतदानकर्मियों की ओर से किये जाने वाला पूरा काम डिजिटल माध्यम से किया जाता है। आपको बता दें कि इस नवीन पहल के तहत साल 2024 में भोपाल जिले के बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर और रीवा जिले के अतरैला ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिये मतदान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जनपद पंचायत सदस्य के लिये पहली बार इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम से मतदान करवाया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें