Pappu Yadav Death Threats: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. वहीं, अब उनके साथ उनके बेटे को भी जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद वह भावुक हो गए है. सांसद को फोन और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए धमकी दी जा रही है. लगभग सभी धमकी देने वाले शख्स खुद को लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य बता रहे हैं. वहीं, अब पप्पू यादव भी धमकी देने वालों से खुलकर बात कर रहे हैं और उन्हें हड़का भी रहे हैं, जिसके कई आडियो और मैसेज वायरल हुए हैं.
पहली बार बेटे को मिली मारने की धमकी
हालांकि ये पहली बार है जब फोन पर पप्पू यादव के बेटे को भी जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने इस बार उनके बेटे की तस्वीर लगाकर 24 दिसंबर तक उन्हें सरप्राइज देने की बात कही है. साथ ही लाइव लोकेशन भी भेजी है और कहा कि हमारी नजर हर वक़्त तुम दोनों पर है.
इसे लेकर सांसद का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि, सोशल मीडिया पर इस तरह की प्रतिक्रिया से बचना चाहिए. अगर वह इसका जवाब देने लगेंगे तो जातीय उन्माद फैलेगा. उन्होंने कहा कि, अब मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. इसलिए जो भी धमकी देने वाले हैं. वह एक मैदान और तारीख फाइनल करें और आकर बात कर लें.
पप्पू यादव को कौन खत्म करना चाहता है?
इस मामले को लेकर पप्पू यादव ने कॉल रिकॉडिंग को लेकर व्हाट्सएप मैसेज के साथ लिखित आवेदन डीजीपी बिहार को दिया है. साथ ही उनसे बात भी की है. इसके अलावा हाई कोर्ट पटना को भी पत्र लिखा है. पप्पू यादव ने यह दावा किया है कि, दिल्ली से पकड़ कर लाए गए महेश पांडेय का लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से रिश्ता है. उन्होंने कहा कि, वह बार बार मांग कर रहे हैं कि इस धमकी के पीछे कौन है. इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है. कौन है जो पप्पू यादव को खत्म करना चाहता हैं?
‘राहुल गांधी की जान को खतरा’
पप्पू यादव ने कहा कि, आरएसएस प्रमुख को जेड प्लस से ऊपर सुरक्षा मिली हुई है. कंगना को सुरक्षा मिली हुई है. बीजेपी के नेताओं को बिना वजह सुरक्षा मिली हुई है. मगर विपक्ष को सुरक्षा देने में कोताही बरती जा रही है. राहुल गांधी को भी जान का खतरा हैं, उनके हेलीकॉप्टर को रोका गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रोजाना मारने की कोशिश हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कल तक क्वांटिटी था आज क्वालिटी है,…4 लाख शिक्षकों की हुई बहाली’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का लालू यादव पर बड़ा हमला
‘सुरक्षा के लिए अब भीख नहीं मागूंगा’
पप्पू यादव ने कहा कि, सिस्टम को पप्पू यादव से डर है. इसलिए मरवाना चाहते हैं. मुझे डर नहीं है. मगर जांच की मांग जरूर करूंगा, ताकि पर्दे के पीछे कौन है, इसका पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि, अब वह सुरक्षा के लिए भीख नहीं मांगेंगे.
बता दें कि पप्पू यादव को अभी Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. साथ ही पूर्णिया पुलिस ने अलग से सुरक्षा मुहैया कराई है. वहीं, सांसद के आसपास सीआरपीएफ के जवान भी रहते हैं.
ये भी पढ़ें- तो इसलिए झारखंड में प्रचार करने नहीं गए सीएम नीतीश? पंचायती मंत्री जयंत राज ने बताई असली वजह