Prashant Kishore vs Pappu Yadav: पटना में कल रविवार को हुए बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद अब इसपर राजनीति भी तेज हो गई है. एक तरफ पप्पू यादव ने आज पटना पीएमसीएच में घायल छात्रों से मुलाकात की तो वहीं कल छात्र संसद की अगुवाई कर रहे प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बालो, जिसे लेकर अब प्रशांत किशोर ने करारा पलटवार किया है. ऐसा लग रहा है कि बीपीएससी छात्रों की लड़ाई अब पप्पू यादव वर्सेस प्रशांत किशोर बन चुकी है.
प्रशांत ने पप्पू यादव और तेजस्वी पर बोला हमला
जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि, “हर व्यक्ति के बयान पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है. कुछ फ्रीलांसर हैं, जिनका कोई वजूद नहीं है, अपना आधार नहीं है. जब आंदोलन शुरू हुआ तब प्रशांत किशोर नहीं गए थे, तेजस्वी यादव गए थे तो वही इसका नेतृत्व करते हमें कोई दिक्कत नहीं थी. पप्पू यादव गए थे वे ही नेतृत्व करते. आज मैं आह्वान कर रहा हूं वही नेतृत्व ले लें हम पीछे चलते हैं… तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं कल लाठी चार्ज होने के बाद, छात्र संसद में, या अस्पताल में, या गर्दनीबाग में कभी गए? बच्चों को बचाने के लिए केवल प्रशांत किशोर खड़े थे.”
प्रशांत किशोर को बताया फ्रॉड किशोर
दरअसल पप्पू यादव ने आज अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर पर काफी गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें फ्रॉड किशोर कहा और उनकी पार्टी को धन सुराज पार्टी बतलाया. गौरतलब है कि आज एक्स पर प्रशांत का वीडियो पोस्ट करते हुए सांसद ने उनपर हमला बोला था, जिसमें प्रशांत बीपीएससी अभ्यर्थियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा था कि, “प्रशांत किशोर खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं. आज जब ढेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं. छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली.”
ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज के बाद BPSC अभ्यर्थियों में भारी रोष, धरना स्थल को छोड़ पटना की सड़कों पर उतरे छात्र
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें