कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर फिर से कराने की मांग को लेकर बिहार में सभी विपक्षी पार्टी लगातार आंदोलन में अभ्यर्थियों का समर्थन कर रही है. कल बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा जिन केंद्र पर यानी बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुआ था, वहां कल परीक्षा होना है. आज री एग्जाम की मांग को लेकर बिहार के कई छात्र संगठन और सांसद पप्पू यादव भी अपने समर्थक के साथ बिहार बंद करने सड़क पर उतरेंगे. 

 री एग्जाम नहीं होगा

दरअसल, आज इन लोगों ने बिहार बंद का आह्वान किया है, जिसमें वाम दल के छात्र संगठन भी शामिल है. बिहार में अभ्यर्थियों के री एग्जाम की मांग को लेकर आज बिहार बंद है, तो दूसरी तरफ बीपीएससी ने कल रद्द किए गए परीक्षा केंद्र के परीक्षा को आयोजित करवाने की पूरी तैयारी कर ली है, अब देखना है की आज के बिहार बंद के बाद सरकार का क्या रुख रहता है, वैसे आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है की री एग्जाम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC अभ्यर्थियों के प्रोटेस्ट में कूदे प्रशांत किशोर, आमरण अनशन जारी