Bihar News: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस की लाठीचार्ज को लेकर सांसद पप्पू यादव ने काफी नाराजगी जताई है. दरअसल छात्र आज बुधवार को बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. उसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना को लेकर सांसद पप्पू यादव ने अगामी 1 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पूर्णिया में एक प्रेस कांफ्रेस करते हुए ये बात कही है.

धरनास्थल पर भी बैठने की चेतावनी

इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर आज बुधवार को फिर से धरनास्थल पर बैठने की चेतावनी दिया है. पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, आखिर बीपीएससी अभ्यर्थी से बिहार सरकार को ऐसी क्या दुश्मनी है? उनके साथ आतंकवादियों, क्रूर अपराधियों सा व्यवहार क्यों? अपने लिए न्याय मांगने वालों पर लाठियों से ऐसा प्रहार! यह नाकाबिले बर्दाश्त है, ऐसी हुकूमत का जड़ मूल से सर्वनाश के संकल्प के साथ आज रात फिर हम धरना पर बैठेंगे.

रि-एग्जाम की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी

बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थी अपने प्रदर्शन के आठवें दिन आज बीपीएससी कार्यालय पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन पर लाठियां चलाईं और खदेड़ कर भगा दिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में गड़बड़ी के कारण वे री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी आवाज को दबाने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया गया.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने न केवल बल प्रयोग किया, बल्कि उन्हें गालियां भी दीं. इस घटना ने छात्रों के बीच नाराजगी बढ़ा दी है और राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं, अब पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों के समर्थन में 1 जनवरी 2025 को बिहार बंद करने का ऐलान किया है.

एक अभ्यर्थी ने की आत्महत्या

बता दें कि अभ्यर्थियों द्वारा जारी हंगामें और प्रदर्शन के बीच पटना के पत्रकार नगर में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने सोमवार को आत्महत्या कर लिया. उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. पेपर लीक होने की वजह से वह तनाव में चल रहा था.

ये भी पढ़ें- पटना में BPSC अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, पेपर लीक होने के बाद से तनाव में चल रहा था छात्र