कुंदन कुमार, पटना. Bihar Bandh: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी के मुद्दे पर 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। बंद के एक दिन पहले यानी की आज शनिवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, मुद्दा केवल बीपीएससी का नहीं है। बिहार में हर परीक्षा का पेपर लीक होता है, जो बगैर सिस्टम के मिले हुए संभव नहीं है।

संसद सत्र को नहीं चलने देंगे- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि, बंद के उनके आह्वान को भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि, 31 मार्च से संसद के चलने वाले सत्र को हम चलने नहीं देंगे। हम व्यापक चर्चा करने की मांग रखेंगे। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि देशभर में आखिर पेपर क्यों लिखे हो रहा है? उन्होंने प्रशांत किशोर का नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि बिहार में कोचिंग माफिया दलालों और आंदोलन के नए सूत्रधार ने इसे खत्म करने की साजिश रची है।

कांग्रेस और लेफ्ट से की सहयोग की अपील

पप्पू यादव ने कहा कि, बीपीएससी के मुद्दे पर हमने 150 पेज का पिटीशन हाई कोर्ट में फाइल किया है, जिसमें परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है। सासंद ने कहा कि, कल पूरे बिहार में हरा नीला झंडा और युवा शक्ति के बैनर तले बंद होगा। उन्होंने बंद में कांग्रेस और लेफ्ट से सहयोग की भी अपील की है।

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: प्रशांत किशोर के बाद BPSC ने खान सर को भेजा लीगल नोटिस