Pappu Yadav News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीते मंगलवार (05 नवंबर) को उन्होंने सरायकेला में झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के पक्ष में प्रचार किया और उनके लिए वोट मांगा. इस दौरान पप्पू यादव ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए एक बड़ा ऐलान कर दिया है.

नहीं चलने दूंगा सदन- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कार्यक्रम में कहा कि, ‘जब तक सहारा इंडिया के तीन करोड़ लोगों का पूंजी निवेश वाला तीन लाख करोड़ रुपया केंद्र सरकार वापस नहीं देगी, तब तक पप्पू यादव सदन नहीं चलने देगा. ये मैं वादा करता हूं. मैं हेमंत भाई से कहना चाहूंगा आप मोदी जी और अमित शाह के भरोसे मत रहिए.’ पप्पू यादव ने कहा कि, ‘सहारा इंडिया की जितनी संपत्ति है उसको आप नीलाम कीजिए. तीन करोड़ झारखंड की गरीब जनता को पैसा लौटा दीजिए.’

केंद्र सरकार पर बोला हमला

इस दौरान पप्पू यादव ने आगे कहा कि, ‘पप्पू यादव ने कहा कि जब चुनाव आता है तब ये लोग प्रचार करते हैं और वादा करते हैं.’ केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि, ’11 सालों से कहां थे? सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कहां थे? ये पहले बताइए. पप्पू यादव ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि, ‘आप लोग बताओ कि आपके जेब में छह हजार रुपया क्यों नहीं है?’

ये भी पढ़ें- Encounter in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी सुनील महतो को लगी गोली

कांग्रेस उम्मीदवार के प्रचार में पहुंचे थे पप्पू यादव

बता दें कि पप्पू यादव सरायकेला से कांग्रेस उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव के चुनाव प्रचार में पहुंचे थे. अजय नाथ शाहदेव को कांग्रेस ने हटिया सीट से टिकट दिया है. हटिया से बीजेपी के वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल है. बीजेपी ने दोबारा नवीन जायसवाल को ही टिकट मिला है.

ये भी पढ़ें- ‘मेडल लाओ-नौकरी पाओ’, बिहार खेल सम्मान समारोह के तहत 5 करोड़ तक सम्मान राशि दे रही है नीतीश सरकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H