Pappu Yadav News: पीएम मोदी आज 24 अप्रैल को मधुबनी पहुंचे थे. जहां, उन्होंने 3 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान मंच पर उनके साथ सीएम नीतीश और राज्यपाल आरिफ खान मोहम्मद भी मौजूद थे. पहलगाम आतंकी हमले के बीच पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने हमला बोला है.
यह अक्षम्य अपराध है- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “प्रधानमंत्री जी यह अक्षम्य अपराध है, पूरा देश शोक में डूबा है. आप बिहार में आकर राजनीतिक रैली कर रहे हैं. मंच पर बैठ हंसी-खुशी के माहौल में ठहाके मार कैसा शोक मना रहे हैं? पीड़ित परिवारों की असह्य वेदना का आपलोगों के पत्थर दिल पर कोई असर नहीं पड़ रहा. ऐसे PM से शर्मिंदा हैं!”
देश को मजाक बना दिया- पप्पू यादव
गौरतलब है कि पप्पू यादव पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा था कि, भारत का 80 साल का जेम्स बांड कहां हैं? राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या केवल मलाई खाने बने हैं?
उन्होंने कहा कि, पहलगाम में 2000 पर्यटक थे, तो एक सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं? इतनी बड़ी आतंकी कारवाई कर दिया. कोई इंटेलिजेंस नहीं, देश को मजाक बना दिया. नफ़रत के सहारे सिर्फ़ गद्दी. सुरक्षा भगवान भरोसे?
सादगी के साथ संपन्न हुआ पीएम का कार्यक्रम
आपको बता दें कि मधबुनी में पीएम मोदी का कार्यक्रम बड़े ही सादगी के साथ हुआ. पीएम अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक मधुबनी तो पहुंचे, लेकिन न तो उनका स्वागत हुआ और नहीं उन्हें मंच पर किसी ने फूल या फिर स्मृति चिन्ह भेट किया. ये सब आतंकी हमले को देखते हुए किया गया.
मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
पीएम ने अपने संबोधन से पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, अपना भाषण शुरू करने से पहले 2 मिनट का मौन रखा. फिर बिहार की धरती मिथिलांचल से पाकिस्तान और आतंकियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है… पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
मिट्टी में मिलाने का समय आ गया
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवन साथी खोया. इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कन्नड़ बोलता था, गुजराती था कोई बिहार का लाल था. आज सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमार तक हमारा आक्रोश एक जैसा है. दोषियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया.
ये भी पढ़ें- PM Bihar Visit : पीएम की रैली में नीतीश ने याद दिलाए ‘लालू राज’ के दिन, कहा वे लोग कही कोई काम नहीं करते थे…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें