Pappu Yadav News: मणिपुर हिंसा के क़रीब डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. कल रविवार शाम उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाक़ात की और उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपा. एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

सांसद पप्पू यादव ने आज सोमवार (10 फरवरी) को ANI से बात करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कहा कि, एक ऐसी सरकार जो ना तो मणिपुर की चिंता करती है और न ही उत्तर-पूर्वी राज्यों की चिंता करती है. उन्हें बस वोट बैंक की चिंता है, जो भी सरकार (केंद्र में) आती है उन्हें लगता है कि पूर्वी राज्य हमारी खैरात पर चलते हैं.

पप्पू यादव ने कहा कि, इससे पता चलता है कि वे (भाजपा) केवल सत्ता और कुर्सी के लिए सियासत करते हैं. उन्हें संविधान से, लोकतांत्रिक मूल्यों से, देश की अर्थव्यवस्था, युवाओं और 140 करोड़ की जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. उनकी सियासत और सत्ता बनी रहनी चाहिए.

अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत

बता दें कि मणिपुर पिछले 20 महीनों से जातीय हिंसा की चपेट में है, जहां मैतेई और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष जारी है. इस हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार दो साल तक चले संघर्ष और जनता के विरोध के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया.

दरअसल, मणिपुर में मैतेई समुदाय की जनसंख्या 53% है. वहां मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध जारी है.

ये भी पढ़ें- प्रगति यात्रा के तहत आज नवादा पहुंचेंगे सीएम नीतीश, जिले को देंगे बड़ी सौगात, विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन