Pappu Yadav on Purnia Massacre: पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलाकर हत्या मामले पर स्थानीय सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. पप्पू यादव ने एक्स पोस्ट के जरिए इस घटना को नरसंहार बताया है.

सासंद पप्पू यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि, ‘आज पूर्णिया में आदिवासी परिवार के पांच लोगों का नरसंहार, शर्मनाक है! यह हमारे पूर्णिया के सिर पर लगा महाकलंक है, मैं शर्मिंदा हूं. अभी मैं वर्द्धमान में हूं, रात तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पहुंच रहा हूं. दुनिया मंगल पर पहुंच गया और हमारे लोग डायन के नाम पर नरसंहार कर रहे हैं.’

बता दें कि घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

डायन बताकर परिवार के 5 लोगों को जलाया

बता दें कि पूर्णिया से आज सोमवार (7 जुलाई) को एक बेहद ही भयावह और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां, एक गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को जिंदा जलाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपियों ने डायन बताकर उन्हें आग के हवाले कर दिया. पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि घटना को कल रविवार की रात को अंजाम दिया गया था. सभी की बॉडी घर से डेढ़ किलोमीटर दूर तालाब में आज सोमवार को मिली, जिन्हें जलाने के बाद अलग-अलग बोरे में भरकर जलकुंभी के बीच छुपाया गया था. सभी शव 85% जल चुके थे.

जानें पूरा मामला?

दरअसल, गांव के रामदेव उरांव के बेटे की तीन दिन पहले झाड़-फूंक और देसी इलाज के दौरान मौत हो गई थी, और दूसरे बेटे की भी तबीयत बिगड़ रही थी. इसके बाद गांववालों ने इस मौत के लिए इस परिवार को जिम्मेदार ठहराया और उस पर ‘डायन’ होने का आरोप लगाते हुए पहले उनके साथ मारपीट की और फिर बाद में उन्हें आग के हवाले करते हुए जिंदा जलाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी.

इलाके में भारी फोर्स तैनात

मृतकों की पहचान बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मनजीत उरांव, रनिया देवी और तपतो मोसमत के रूप में हुई है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. इस भयावह घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. कई ग्रामीण डर के मारे अपने घर छोड़कर जा चुके हैं. मामले में पुलिस ने अभी तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इलाके में भारी फोर्स तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने अजय यादव को तलवार से काट डाला, BJP ने तेजस्वी की चुप्पी पर उठाया सवाल