कुंदन कुमार, पटना। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवादों के बीच कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आज शनिवार (12 अक्टूबर) को सुपौल रवाना हुए। रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, कुछ मामलों पर मतभेद जरूर हैं, लेकिन बिहार और बिहार की जनता सबसे महत्वपूर्ण है न कि सीट या दल।

पप्पू यादव ने कहा- “मैंने सभी पार्टियों को सलाह दी है कि सीट महत्वपूर्ण नहीं है, दल महत्वपूर्ण नहीं है- बिहार और बिहार की जनता महत्वपूर्ण है।” वही, ओवैसी के सीमांचल की 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान पर पप्पू यादव ने कहा कि ओवैसी का आना कोई नई बात नहीं है, वो साल में एक बार आते हैं, सीमांचल हमारी मातृभूमि है, इससे फर्क नहीं पड़ने वाला।

पूर्णिया सांसद ने आगे कहा- “ओवैसी का चुनाव लड़ने का अधिकार है, उन्हें कोई रोक नहीं सकता।” वहीं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के इस बयान पर कि 14 तारीख को नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है, पप्पू यादव ने चुटकी लेते हुए कहा-“उन्हें कहिए कि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के नाम की घोषणा कर दे।” साफ है, पप्पू यादव के इस बयान से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने जा रही है।

ये भी पढ़ें- अब नीतीश के करीबी ने छोड़ा साथ, जेडीयू के नीतियों पर उठाए सवाल, किस पार्टी से गोपाल मंडल लड़ेंगे चुनाव, टिकट बंटवारे के पहले पार्टियों में मचा बवाल!