Pappu Yadav: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. एक तरफ जहां तेजस्वी यादव अपनी चुनावी यात्रा पर निकले हुए हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ सीएम नीतीश भी अपनी महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. इन सबके बीच बिहार चुनाव में कांग्रेस की भूमिका को लेकर पूर्णिया से नीर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है.
इशारों ही इशारों में राजद पर बोला हमला
दरअसल आज सोमवार (16 दिसंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, हरियाणा और महाराष्ट्र में क्षेत्रीय पार्टी की जिद से ये हालत हुई. एनडीए की जीत की वजह उन्होंने क्षेत्रीय दलों की जिद ही बताया. सांसद ने कहा कि, हरियाणा में आम आदमी पार्टी व अन्य के कारण ये हालत हुई. इशारों ही इशारों में उन्होंने बिना नाम लिए राजद पर भी हमला बोला.
पप्पू यादव ने कहा कि, अब बिहार चुनाव प्राथमिकता है. उन्होंने गठबंधन की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री कोई भी बने. उसका फैसला दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व को करना है. लेकिन अगर चुनाव में हर जाति, धर्म और युवाओं का वोट लेना चाहते हैं तो उन्होंने राहुल गांधी की अहमियत बताई.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि, जाति जनगणना, आरक्षण, किसान, रोजगार की आवाज राहुल गांधी हैं. अगर इनका कोई सोलजर है तो बस राहुल गांधी ही हैं. जो सदन से लेकर सड़क, तूफान और मरने तक लड़ेगा.
70 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा ठोक रही कांग्रेस
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी यह बयान दिया था कि इस चुनाव (बिहार 2025) में कांग्रेस 70 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी. वहीं, हाल के दिनों में राजद प्रमुख लालू यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए उनके नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को चुनाव लड़ने की बात कही थी, जिसके बाद से राजद और कांग्रेस के बीच दूरियां बढ़ती हुई दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें- अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था बॉयफ्रेंड, तंग आकर युवती ने मौत के फंदे को लगाया गले
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें