Pappu Yadav News: देश के कई हिस्सों में बाढ़ से मचे कहर के बीच मदद के लिए पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव आगे आए हैं। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, वे बाढ़ प्रभावित राज्यों की मदद के लिए अपने पांच महीने का वेतन दान करेंगे। सांसद ने साफ कहा कि, अगर हालात में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे पूरा साल का वेतन देने के लिए भी तैयार हैं।
तो पूरे साल का दे दूंगा वेतन- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मैं सांसद के रूप में अपने पांच महीने का वेतन देश के अभूतपूर्व बाढ पीड़ित राज्यों के लोगों के लिए समर्पित कर रहा हूं। इनमें से दो महीने का वेतन हिमाचल, दो महीने का पंजाब और एक महीने का वेतन गुजरात के पीड़ितों के नाम!
सांसद ने आगे लिखा कि, पंजाब और हिमाचल में भयंकर बाढ़ से जानमाल का नुक़सान हुआ है। गुजरात में भी हालत चिंताजनक है। अगर बाढ़ के हालात में सुधार नहीं हुआ तो पूरे साल का वेतन दे दूंगा! ख़ुद उनकी सेवा के लिए भी जाऊंगा।
सांसद के इस कदम की जमकर हो रही सराहना
गौरतलब है कि पप्पू यादव बिहार में भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा करते रहे हैं। कई बार उन्होंने न सिर्फ राहत सामग्री पहुंचाई बल्कि आर्थिक सहायता भी दी है। ऐसे में जब तीन बड़े राज्यों में बाढ़ का संकट गहराया है, तो उन्होंने बिना देर किए अपना वेतन समर्पित करने का निर्णय लिया। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है और लोग इसे जनप्रतिनिधि का ‘मानवीय चेहरा’ बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘एकदम लफुआ लगते हैं…’, उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान, नेता प्रतिपक्ष को दे डाली ये बड़े काम की सलाह
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें