Pappu Yadav security: लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा मिल रहे जान से मारने की धमकियों के बाद से पूर्णिया सांसद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच उनसे जुड़ा हुआ एक और अपडेट सामने आया है. दरअसल पप्पू यादव की सुरक्षा के लिए उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट दिया है.

मेरे सुरक्षा के लिए देश खड़ा-पप्पू यादव

दरअसल यह लैंड क्रूजर गाड़ी पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में सोमवार (25 नवंबर) की देर रात पहुंची. मंगलवार अब पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में अपनी यात्रा करते नजर आ रहे हैं. लैंड क्रूजर में बैठने से पहले पप्पू यादव ने सीधे शब्दों में कहा कि, इस बुलेट प्रूफ कार में कोई रॉकेट लांचर भी मारे तो असर नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि, भले सरकार मेरी सुरक्षा में ध्यान न दे, लेकिन मेरे दोस्त और पूरे बिहार व देश मेरी सुरक्षा के लिए खड़ा है.

सुरक्षा को लेकर खास है लैंड क्रूजर

बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर सुरक्षा के पैमाने पर सबसे विश्वसनीय माना जाता है. लीड और पॉलीकार्बोनेट के मिश्रण से बने बुलेटप्रूफ बैलेस्टिक ग्लास को लगाया जाता है, जिसमें आम तौर पर 500 राउंड गोलियां सरवाइव करने की क्षमता है. इसके अलावा बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगाया गया है जिससे धमाके का असर ज्यादा न हो. टायर को भी विशेष रूप से बनाया गया है, जिसपर बुलेट का भी असर नहीं होता.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में भोजपुरी गाने पर युवक का पिस्टल के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

लॉरेंस गैंग से मिली हैं कई धमकियां

गौरतलब है कि पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर करीब डेढ़ दर्जन धमकियां मिल चुकी हैं. अर्जुन भवन को उड़ाने तक की धमकी दी गई है. इसके साथ-साथ गैंग के सदस्यों की ओर से पप्पू यादव के बेटे को भी मारने की धमकी मिल चुकी है. ऐसे में सुरक्षा की लिहाज से पप्पू यादव के लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कारगर साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दी संविधान दिवस की बधाई, तेजस्वी यादव और कांग्रेस को बताया संविधान और आरक्षण विरोधी