Pappu Yadav On Lawrence Bishnoi Gang: मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या मामले में बिहार में सियासत तेज हो गई है। एक ओर मुख्य विपक्षी दल आरजेडी एनडीए सरकार पर हमलावर है, तो पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन (Rajesh Ranjan) उर्फ पप्पू यादव भी सरकार पर निशाना साधा है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।

बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल हुए सलमान खान, राजकीय सम्मान के साथ हुए सुपुर्द-ए-खाक, देखें वीडियो- Baba Siddiqui Funeral

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने X पर लिखी अपनी पोस्ट में विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने लिखा कि यह देश है या …… की फौज। एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है, लोगों को मार रहा है, लेकिन सभी मूकदर्शक बने हुए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने कभी मूसेवाला को मरवा दिया, कभी करणी सेना के मुखिया को मरवाया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला।

इजरायल पर हिज्बुल्लाह का अब तक का सबसे घातक वार, मिलिट्री बेस पर ड्रोन स्ट्राइक में 4 IDF सैनिकों की मौत, 60 से ज्यादा घायल- Israel-Hezbollah War

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया है। उन्होंने इसी पोस्ट में गैंगस्टर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी को पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। इससे पहले पप्पू यादव ने जो पोस्ट की थी, उसमें बाबा सिद्दीकी को बिहार का बेटा बताया था। दरअसल बाबा सिद्दीकी बिहार के ही रहने वाले थे और बाद में मुंबई जाकर अपनी राजनीति शुरू की थी। इसमें उन्होंने महाराष्ट्र में महाजंगलराज बताया था।

राहुल गांधी से छिन जाएगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी! BJP के दावे ने कांग्रेस की बढ़ाई बेचैनी, ये है पूरा मामला- BJP Big Claims On Rahul Gandhi

बिहार के रहने वाले थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले थे। उनका जन्म 13 सितंबर 1956 को हुआ था। 68 साल के बाबा अपने पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी के साथ घड़ी सुधारा करते थे। बाबा ने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी। वह पहली बार BMC में कॉरपोरेटर (पार्षद) चुने गए थे। बाबा ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी। वे साल 1977 में पार्टी की स्टूडेंट विंग NSUI में शामिल हुए थे। इसके बाद 1980 में बांद्रा युवा कांग्रेस महासचिव, 1982 में बांद्रा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और 1988 में मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने।

झारखंड: दलित समुदाय की दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप, दुर्गा पूजा मेला दखकर लौट रहीं थी तभी वारदात को दिया अंजाम- Palamu Gang Rape

साल 1999 में बाबा कांग्रेस के टिकट पर पहली बार बांद्रा वेस्ट सीट से विधायक बने। इसके बाद वे 2014 तक लगातार तीन बार इस सीट से विधायक रहे। बाबा साल 2004 से 2008 तक राज्य के खाद्य और श्रम राज्य मंत्री भी रहे। हालांकि, साल 2014 में वे चुनाव हार गए थे।

जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। उन पर गोली चलाने वाले 4 हमलावरों में से 2 यूपी, 1 हरियाणा और 1 पंजाब का है। हरियाणा के गुरमेल और यूपी के धर्मराज को मौके से ही गिरफ्तार किया गया। यूपी के ही एक अन्य आरोपी शिव और पंजाब के जीशान की तलाश जारी है।

मुंबई कोर्ट ने गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है। ये 40 दिन से मुंबई में ही ठहरे थे और सिद्दीकी के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे। लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसने 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। जेल में लॉरेंस से पूछताछ की जाएगी।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथे आरोपी की हुई पहचान

इस हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपी की पहचान भी पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिवा कुमार और मोहम्मद ​जासिन अख्तर नाम के दो आरोपी ​फरार हैं और मुंबई पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए 10 टीमें गठित की हैं।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H