Bihar News: बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है। बुलडोजर एक्शन को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुलडोजर कार्रवाई के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज सोमवार (8 दिसंबर) को बेगूसराय पहुंचे और उन परिवारों से मुलाकता की जिनके घर और दुकान बुलडोजर एक्शन के जरिए तोड़ दिए गए।
बुलडोजर एक्शन का शिकार हुए पीड़ित परिवारों का हालत देख सांसद पप्पू यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि, बिहार में चंगेज खान की सरकार है। बिना नोटिस दिये गरीबों के आशियाने को उजाड़ दिया गया यह कहां तक सही है? उन्होंने कहा कि, उन्होंने इस मुद्दे को सदन में उठाया और पीड़ित परिवारों को बसाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। सांसद ने पूछा कि किसके आदेश से गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। बिना कोर्ट के ऑर्डर के और बिना बताए गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं?
पप्पू यादव ने सवाल उठाते हुए पूछा कि, क्या बिहार में रहने का अधिकार गरीबों को नहीं है। यहां रहने वाले लोग कर्ज लेकर अपने आशियाने को तैयार कराये थे, जिसे पलक झपकते ही बुलडोजर से ढाह दिया गया। अब लोग छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लेकर भटक रहे हैं। कपकपाती ठंड में लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। बिहार की एनडीए और नीतीश सरकार ने करीब 1500 घरों पर बुलडोजर चढ़ा दिया है।
पप्पू यादव ने कहा कि क्या बिहार में गरीबों को रहने का अधिकार नहीं है? क्या यह इंस्पेक्टर राज चल रहा है। क्या यही अच्छे दिन हैं। चप्पल वाले को ना जमीन पर रहने दिया जा रहा है और ना ही हवाई जहाज पर चढ़ने दिया जा रहा है। एक लाख का टिकट लेकर लोग हवाई यात्रा करने को विवश हैं।
पप्पू यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि विश्व गुरु बनने का सपना रखने वाली सरकार गरीबों की झोपड़ी उजाड़ रही है। गरीबों को झोपड़ी में भी रहने नहीं दे रहे हैं। बिहार की नीतीश सरकार तीन-चार लोगों के हाथों बंधक बनी हुई है। इतना बड़ा जुल्म तो जलियांवाला बाग में भी नहीं हुआ था। जितना आज गरीबों पर हो रहा है। उनके आशियाने पर बुलडोजर चढ़ाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Land for Job केस में लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, 10 दिसंबर तक के लिए टली सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


