कुंदन कुमार, पटना। पूर्णिया से निर्दलीय कांग्रेस समर्थित सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पप्पू यादव ने सीट शेयरिंग में राजद द्वारा कांग्रेस के खिलाफ उमीदवार उतारे जाने पर लालू यादव को नसीहत देते हुए उन्हें गठबंधन धर्म का पालन करने की बात कही है।
ये 90 का समय नहीं- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि, ये 1990, 2005 और 1995 का समय नही है, जो 10 सीट पर आपने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। वो ठीक नही है। इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा। बिना कांग्रेस के कोई सरकार नहीं बना सकता है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी का जो विचार है, दलित एससी-एसटी उसको अंडर एस्टीमेट किसी को नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी के आईडियोलॉजी का कोई अंडर एस्टीमेट करता है। इसका मतलब है कि वह गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहा है।
गिरिराज सिंह के बयान पर कही ये बात
गिरिराज सिंह ने मुसलमान को नमक हराम कहा है। इस पर पप्पू यादव ने कहा कि, मैं कहना चाहूंगा अंग्रेज के साथ भारत के खिलाफ कौन-कौन लोग नमक हरामी किए थे? अपने गिरेबान मे झांकिये की नमक हराम लोग कौन थे? आजादी के समय पहले अपने बारे में समझ लेना चाहिए। गिरिराज बाबू भारत का सबसे बड़े दुश्मन अंग्रेजों के गुलामी करने वाला कौन लोग थे?उनको चिन्हित कीजिए। हरामी कौन थे? जो देश की आजादी में कांग्रेस का साथ नहीं दिया था।
ये भी पढ़ें- सासाराम: परिवार संग ताराचंडी मंदिर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, देवी मां की आराधना कर मांगी जीत की दुआ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें