Bihar News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक के बाद एक लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है, अब एक बार फिर खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए एक युवक ने वीडियो जारी किया है. उसने वीडियो में पप्पू यादव को अगले 5-6 दिन में मारने की धमकी दी है. इससे पहले शनिवार को भी पप्पू यादव को धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया कि आज तुम्हारा आखिरी दिन है. सांसद के वाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आआ था.
वीडियो जारी कर युवक ने दी धमकी
खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए एक युवक ने धमकी भरा वीडियो भेजा है, जिसमें वो सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दे रहा है. वीडियो में युवक कह रहा है कि वो अगले 5-6 दिन में पूर्णिया सांसद की हत्या कर देगा.
धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही उनसे मिलने आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी मिलने के लिए भेजा जा रहा है.
कौन हैं पप्पू यादव
- पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं.
- कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की.
- पप्पू यादव ने साल 1990 में राजनीति में कदम रखा.
- पप्पू यादव ने 1991, 1996, 1999, 2004, 2014 और 2024 में लोकसभा चुनाव जीता.
- वो 4 बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं. वहीं, RJD और SP की टिकट पर भी चुनावी मैदान में उतरे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में साई शोभा यात्रा निकालकर की गई साई महोत्सव की शुरुआत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें