सुमन शर्मा, कटिहार। पूर्णिया लोकसभा सांसद पप्पू यादव आज 8 जुलाई मंगलवार को कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर हालिया उपद्रव को लेकर प्रशासन और स्थानीय नेताओं पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, 400 अज्ञात लोगों पर एफआईआर कर देना गलत है, असली चूक प्रशासन की थी।
CCTV के आधार पर हो कार्रवाई
पप्पू यादव ने कहा कि, पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में समय रहते फोर्स नहीं तैनात किया, जिससे हालात बिगड़े। सांसद ने आरोप लगाया कि झगड़ा स्थानीय लोगों ने नहीं, बल्कि बाहरी तत्वों ने रचा। कुछ लोग बार-बार ऐसी घटनाओं के जरिए अपनी राजनीतिक दुकान चलाना चाहते हैं। उन्होंने मांग की कि सिर्फ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई हो, नहीं तो निर्दोष लोग परेशान होंगे।
नेताओं को बताया अपराध का जनक
इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि, नौकरी और आरक्षण की बातें तब बेमानी लगती हैं, जब आंकड़े और ज़मीनी हकीकत सरकार को पता ही नहीं होती। उन्होंने नेताओं को अपराध का जनक बताते हुए कहा कि, जब तक ठेकेदारी नेताओं के रिश्तेदारों के हाथ में रहेगी, तब तक अपराध खत्म नहीं होगा।
मोहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
दरअसल जिले के शहर के नया टोला में मोहर्रम के जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने इलाके में मौजूद प्राचीन महावीर मंदिर के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था। इस दौरान उपद्रवियों ने रास्ते मे पड़ने वाले घरों के खिड़कियों के शीशे, दरवाजों को ईंट-पत्थर मारकर तोड़ दिया। उपद्रवियों ने घर के आगे लगे बाइक व कार को भी नुकसान पहुंचाया था। वहीं जुलूस के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने जब उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें भी भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें- Bharat Bandh: ‘कुछ संविधान विरोधी लोग आएंगे बिहार’, महागठबंधन के बिहार बंद पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें