कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा फिर से लेने की मांग को लेकर लगातार बिहार में आंदोलन हो रहा है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सचिवालय हाल्ट के पास ट्रेन को रोक दिया. कुछ देर तक ट्रेन रुकी रही, उसके बाद स्थानीय प्रशासन ने रेल के पटरी पर से पप्पू यादव के समर्थकों को हटा दिया. उसके बाद पप्पू यादव सचिवालय हॉट पर ही धरना पर बैठ गए हैं.
‘बीजेपी का एजेंट है’
उन्होंने कहा कि हम अभ्यर्थियों की मांग के साथ हैं. बीपीएससी को फिर से परीक्षा लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी पेपर लीक हुए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए, जो शिक्षा माफिया है, निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर एक दलाल है, वो देश में दलाली करता है, वो बीजेपी का एजेंट है.
‘सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे’
वहीं, उन्होंने कहा कि आंदोलन को खत्म करने के लिए गांधी मैदान में बैठा है. उन्होंने कहा कि कौन सा अनशन खाना खाने के बाद होता है. शाम को भरपेट खाना खाकर अनशन पर बैठे है, अगर उन्हें अभ्यर्थी का इतना ही चिंता है, तो गर्दनीबाग धरना स्थल पर क्यों नहीं धरना पर बैठते हैं, वो ढोंग कर आंदोलन को खत्म करना चाहता है, जो हम नहीं होने देंगे. स्टूडेंट की मांग को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे और बीपीएससी को परीक्षा रद्द करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC के खिलाफ पप्पू यादव के समर्थकों का प्रदर्शन, पटना के सचिवालय हाल्ट के रेलवे ट्रैक पर बैठे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें