कुंदन कुमार, पटना. Pappu Yadav reached Gardnibagh: नॉर्मलाइजेशन को लेकर हो रहे अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन ने अब सियासत मोड़ ले लिया है. प्रदर्शन में अभ्यर्थियों का साथ देने के लिए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव धरना स्थल पर गर्दनीबाग पहुंचे हैं. पप्पू यादव अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.

‘अभ्यर्थियों को मिले आखिरी मौका’

प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि, वह अभ्यर्थियों के साथ है. 80,000 से अधिक अभ्यर्थी सर्वर में दिक्कत के कारण फॉर्म नहीं भर पाए. आयोग इन अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का आखिरी मौका दें. वहीं उन्होंने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन खत्म करने की मांग की.

पप्पू यादव ने की ये मांग

पप्पू यादव ने मांग की कि, परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाए और इस बीच 80000 छात्रों को फॉर्म भरने का मौका मिले. परीक्षा आयोजन हो तो इस बात का ध्यान रहे की पेपर लीक न हो. जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाए.

खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया

आपको बता दें कि पप्पू यादव से पहले पटना के मशहूर टीचर खान सर धरना स्थल पर पहुंचे थे. यहां कुछ समय तक वह अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन में शामिल रहे. हालांकि इस बीच पटना पुलिस ने उन्हें अभ्यर्थियों से अलग करते हुए हिरासत में ले लिया. हालांकि हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें उनके ऑफिस ले जाकर उन्हें वहां छोड़ दिया. खान सर के अलावा कई अन्य शिक्षक को भी हिरासत में लिया गया था.

ये भी पढ़ें- खान सर को उनके ऑफिस लेकर पहुंची पुलिस, हंगामे के बीच BPSC ने पत्र जारी कर दिया बड़ा बयान