Pappu Yadav News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आज सोमवार (19 मई) को खगड़िया के परबत्ता पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक बाबूलाल यादव के परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति सांत्वना जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, जब भी मैं खगड़िया आता हूं, तो लाश गिनने आता हूं. पप्पू यादव ने बाबूलाल यादव हत्याकांड पर गंभीर सवाल उठाए और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा.
कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
पप्पू यादव ने कहा कि, खगड़िया में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है और प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि खगड़िया में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
सांसद ने बाबूलाल यादव हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
अपराधियों ने गोली मारकर की थी हत्या
पप्पू यादव के इस बयान ने खगड़िया में सनसनी फैला दी है. इसके साथ ही बिहार की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. आपको बता दें कि परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित सिराजपुर दियारा में शुक्रवार की देर रात में अपराधियों ने एक किसान सह पशुपालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान जानकी चक गांव के 55 वर्षीय बाबूलाल यादव के रूप में हुई. बाबूलाल कृषि कार्य और पशुपालन करते थे. प्रशासन ने घटना का कारण पूर्व का भूमि विवाद बताया है. मामले की जांच जारी है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें